मध्य प्रदेश की बेलतरा विधानसभा में आज मछुआ आरक्षण संकल्प रैली एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरवन निषाद जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह रैली दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ भवन से शुरू होकर महामाया चौक, बैमा-नगोई, पौसरा, परसदा होते हुए बेलतरा विधानसभा के लखराम पहुंची। पदाधिकारियों ने इस मौके पर बिलासपुर शहर में निषाद पार्टी के बैनर, पोस्टर एवं झंडों को उखाड़ने की निंदा की।
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के साथ उम्मीदवार खड़ा करेगी निषाद पार्टी
निषाद पार्टी से विधायक सरवन निषाद (चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र ) ने इस मौके पर कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ मिलकर निषाद पार्टी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में योगी और मोदी के साथ जनता खड़ी है। छत्तीसगढ़ में मछुआरा समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान देने के लिए निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी। सरवन निषाद ने कहा कि कॉंग्रेस ने हमेशा मछुआरा समाज से वोट लिया लेकिन उनका सम्मान नहीं किया।
निषाद समाज का रहा है गौरवपूर्ण इतिहास
कार्यकर्ता सम्मेलन में सरवन निषाद जी ने कहा कि निषाद समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और उत्तर प्रदेश के शृंगवेरपुर निषाद महाराजाओं का इतिहास है। निषाद समाज का एक बड़ा इतिहास रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि यहां गंगा नदी के किनारे मिला किला देश का सबसे बड़ा और सबसे चौड़ा किला है। उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी की हुकूमत की शुरुआत हुई है और आने वाले समय में समस्त देश में मछुआ समाज की निषाद पार्टी की हुकूमत होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनावों में मछुआ समाज से वादाखिलाफी करने वाली पार्टी को सबक सिखाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष माधव कैवर्त, राष्ट्रीय निषाद एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद निषाद, प्रदेश युवा अध्यक्ष तीरथ निषाद, कबीरधाम अध्यक्ष भानु प्रताप निषाद, बिलासपुर जिला अध्यक्ष राम सागर निषाद, सूरज निषाद इत्यादि सहित बड़ी संख्या में आमजन मुजूद रहा।