बिलासपुर की पावन धरा पर श्रीआनंदम धाम पीठ परिक्रमा मार्ग, वाराहघाट, श्रीधाम वृंदावन के प्रखर राष्ट्रवादी संत सद्गुरुगुरु देव श्री रितेश्वर जी महाराज का शुभागमन होने जा रहा है। दो अक्टूबर, सोमवार को संध्याकाल 5:30 बजे सद्गुरुगुरु देव श्री रितेश्वर जी महाराज बिलासपुर पधारेंगे, जिनका स्वागत अभिनंदन करने हेतु निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत स्वयं करेंगे।
इस मंगल अवसर पर बिलासपुर के "लखीराम आडिटोरियम" में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। "वर्तमान परिवेश में सनातन धर्म एवं संस्कृति के समक्ष चुनौतियां" विषय पर आयोजित होने वाली इस परिचर्चा के अंतर्गत पूज्य सद्गुरु देव भगवान अपना उद्बोधन देंगें। संजय सिंह जी ने सभी से कार्यक्रम में सपरिवार आने का निवेदन किया है।