आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज रायपुर के रामसागर पारा, निषाद भवन में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी सम्मिलित रहे, जिन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को आने वाले चुनावों के लिए मजबूती से एकजुट होकर पार्टी की अगुवाई करने के लिए संकल्प दिलाया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी के द्वारा की गई।
प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु पदाधिकारियों को निर्देश दिया तथा पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्षों को दिया। इसके साथ ही पार्टी के द्वारा महाराजा गुहाराज निषाद जी की जयंती हेतु, अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज चलने का आह्वान भी संजय सिंह राजपूत जी ने किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद ने पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष तीरथ निषाद पर पुलिस द्वारा किये गए एफआईआर पर मुख्यमंत्री महोदय को डीएम के माध्यम से ज्ञापन देने और शासन से मुकदमा वापस लेने की बात कही।
इस बैठक में डॉ शांति प्रसाद कैवर्त, राम सागर निषाद, त्रिपति निषाद, सूरज निषाद, भागीरथी निषाद, माधो निषाद, अजित नाविक, नील कमल निषाद आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।