निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की रायपुर के रामसागर पारा, निषाद भवन में आयोजित हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अहम चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़े।
संजय जी ने चुनावों हेतु बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चलाने का जिम्मा जिला अध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों को सौंपा। इसके साथ ही पार्टी के द्वारा महाराजा गुहाराज निषाद जी की जयंती
पर अधिक से अधिक शृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज चलने का आह्वान संजय जी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागणों से किया।
![-निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की रायपुर के रामसागर पारा, निषाद भवन में आयोजित हुई](https://d3cm4d6rq8ed33.cloudfront.net/media/navpravartakfiles/19/346e4878-004f-4fd6-ac38-73b4a862a509.jpg)