आज कचहरी चौक पर निषाद पार्टी की जांजगीर जिला इकाई के तत्वावधान में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस मौके पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में सम्मानित निषाद जन मौजूद रहे। जांजगीर जिला इकाई के द्वारा आरक्षण संकल्प यात्रा निकालते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एसडीएम महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसके अंतर्गत शासन द्वारा मात्र 50 लोगों को धरना और यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी।
संजय सिंह राजपूत जी ने यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। इस आरक्षण संकल्प यात्रा में मुख्य तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी प्रसाद कैवरत, प्रदेश संगठन मंत्री शांति प्रसाद कैवर्त, प्रदेश सचिव इनल निषाद, जिला अध्यक्ष बसंत कैवरथ, बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामसागर निषाद, सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित निषाद जन शामिल हुए।