चैत्र पंचमी के पवित्र दिवस पर निषाद पार्टी की ओर से श्रृंग्वेरपुर धाम, प्रयागराज में महाराजा गुह्यराज निषाद जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी सम्मिलित रहे, जिन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भगवान राम के परम सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की जयंती की कोटि कोटि शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के व्यवस्थापकों में शामिल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने जानकारी दी कि तय कार्यक्रम के अनुसार महाराजा गुहाराज निषाद जी की जयंती श्रृंग्वेरपुर किले के पास माननीय डॉ संजय निषाद जी के नेतृत्व में मनाई गई, यहां भव्य रैली और जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी सदस्य शामिल रहे।
श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पर्यटन मंत्री माननीय श्री जयवीर सिंह जी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रभु श्रीराम और निषादराज की मित्रता को अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए कहा कि यह अनूठा संबंध समाज में मित्रता और मानवता का संदेश देता है। वहीं मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में कराए जा रहे विकास से संबंधित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित किए जाने के साथ-साथ इसके ऐतिहासिक महत्व को विश्व पटल पर लाने हेतु कार्य किए जा रहे है। यह स्थल सामाजिक समरसता की मिसाल है। यहां भगवान श्रीराम एवं निषादराज के गले मिलते हुए 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही होगा।