निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में माता बिलासा की पावन धरा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 13 अक्टूबर को 11:00 से 2:00 के बीच मछुआ समाज की लंबित मांग मछुआ आरक्षण (एसटी) को लागू कराने को लेकर नेहरू चौक बिलासपुर में निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत तथा छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष राजकुमार निषाद के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश व जिले के प्रमुखों सहित समाज के बुद्धिजीवी व जनमानस ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन कर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री बूपेश बघेल ने की थी मछुआ समाज को आरक्षण देने की घोषणा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व दुर्ग के अंजोरा नामक स्थान में मछुआरा जन जागरण सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष (वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री) भूपेश बघेल द्वारा मछुआ समाज को आरक्षण देने की घोषणा कर रखी है। जिसकी सहमति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने भी दी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात भी मुख्यमंत्री ने जनवरी 2019 में रायपुर में प्रांतीय निषाद समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन में तथा फरवरी 2019 में उनके विधानसभा क्षेत्र पाटन के भोथरी में गुहा निषाद राज जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर भी मछुआ आरक्षण की घोषणा की थी। वही लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने भी मछुआ समाज को आरक्षण देने की घोषणा बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के भटगांव नगर में कहरा-कहार समाज के प्रांतीय अधिवेशन में की थी।
लंबे समय से आरक्षण के लिए प्रयासरत है मछुआ समाज
मछुआ आरक्षण को लागू करने के लिए समाज के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों व जनमानस मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं शासन-प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देते आ रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा आज पर्यंत मछुआ आरक्षण लागू नहीं की गई है। जिससे मछुआ समाज के लोगों को शासन की सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थित रही जनता
बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित मछुआ आरक्षण धरना प्रदर्शन रैली में मुख्य रूप से भानु प्रताप निषाद कबीरधाम जिला अध्यक्ष, राम सागर निषाद बिलासपुर जिला अध्यक्ष, बसंत कैवर्त्य जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष, भागीरथी निषाद जिला महासचिव बिलासपुर, सूरज निषाद, प्रहलाद केवट, माधव केवट, शंकर कहरा, राम प्रसाद निषाद, दिलीप निषाद, श्रीमती शैलेंद्री निषाद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, राज कैवर्त्य, डां.शांति कुमार कैवर्त्य आदि उपस्थित रहे।