निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत आज बेलतरा विधानसभा के गोंदायिया गांव में नवधा रामायण में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्री राम का आशीष ग्रहण करते हुए पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं के सामने श्री राम की महिमा का बखान किया। उनके साथ इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष माधो निषाद, डॉ अरविन्द निषाद, सूरज निषाद युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, हरकेवल निषाद बिलासपुर अध्यक्ष के साथ साथ हजारों कार्यकर्ता और ग्रामवासी शामिल हुए।
बताते चलें कि नवधा रामायण में नवधा भक्ति का जिक्र होता है, जिसके बारे में दो युगों में वर्णन किया हुआ है। सतयुग में प्रह्लाद ने अपने पिता हिरण्यकश्यप से नवधा भक्ति का वर्णन किया था और इसके बाद त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने माता शबरी से नवधा भक्ति के बारे में कहा था। नवधा भक्ति "नौ प्रकार की भक्ति" से हूदी हुई है और श्री रामचरितमानस के अरण्यकांड में नवधा भक्ति का वर्णन मिलता है।