आज निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी की बैठक मंगला चौक गौरव पथ स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत की सहमति से तथा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद के आदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य अनुवांशिक संगठन को आगामी नई कार्यकारिणी तक भंग किया गया। इस अवसर पर सूरज निषाद कुंज, रामनिवास निषाद, मेघनाथ केवट, मनोज केवट, तिरुपति निषाद, कबील कुमार केवट, युग पाल, सुमंत कुमार, माधव निषाद, भगवती निषाद एवं प्रतीक निषाद के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पार्टी के दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन के पहले दिन दल की प्रांतीय और राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग करने का ऐलान किया। बयान के मुताबिक, यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है और जल्द ही नई कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा। वहीं संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस बैठक का आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर किया जा रहा है। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर राय भी ली जाएगी।