आज निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के द्वारा छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पामगढ़ विधानसभा के पवित्र शिवनीनारायण नगर में अहम बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बूथ के पदाधिकारियों की इस बैठक में मुख्य अतिथि संजय सिंह राजपूत (राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़) की गरिमामयी मौजूदगी रही।
शबरी माता के जन्मस्थान शिवनीनारायण में महानदी के संगम तट पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित इस बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा 2023 हेतु पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से संजय सिंह राजपूत ने पदाधिकारियों से बूथ जीतने की रणनीति पर विस्तृत वार्तालाप किया, इसके साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के घर घर और खंभो पर "जय निषाद राज" का नारा लिख दिया जाए और हर समाज से मिलकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को उनके सम्मुख रखा जाए।
संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "समाज जगाओ, आरक्षण पाओ" के नारे के साथ गांव गांव मे पदाधिकारियों को पद यात्रा करनी है और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से पार्टी के आदर्शों को जन जन तक प्रसारित करना है।" बैठक में संजय जी ने भगवान शिवनीनारायण से प्रार्थना की कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन की सरकार ही प्रदेश में आए और छत्तीसगढ़ की जनता का चौतरफा विकास हो।
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री शांति प्रसाद कैवर्थ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी प्रसाद, सूरज निषाद, राजकुमार निषाद जिला अध्यक्ष बिलासपुर, इंनल निषाद प्रदेश सचिव, तिरुपति निषाद जिला उपाध्यक्ष, राम नाथ निषाद, मेघनाथ निषाद, हर केवल प्रशाद कैवर्थ्य, धनेश निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।