निषाद समाज की गौरव और छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा दाई केवट जिनके नाम पर बिलासपुर शहर पड़ा और जिनके नाम पर बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम हैं, उनके किले पर जाकर शपथ किया गया कि यहाँ माता बिलासा का पुनः किला राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत और निषाद पार्टी के नेतृत्व में स्थापित किया जाएगा.
इस मौके पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज निषाद, जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, माधो निषाद, कुंज राम निषाद, राजेश निषाद सहित पचरी घाट के सैकड़ो नौजवान उपस्थित हुए और उन्होंने भी शपथ लिया.