निषाद पार्टी के द्वारा आयोजित की जा रही "अधिकार एवं सम्मान जनसभा" को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। आगामी 13 जून को हो रहे इस कार्यक्रम में महामना डॉ संजय कुमार निषाद जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) का प्रथम आगमन बिलासपुर में हो रहा है। इसी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में 13 जून को महामाना डॉ संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के स्वागत के लिए जगह और समय के बारे में चर्चा की गई और वार्ड पार्षद महोदय से संजय सिंह राजपूत ने भेंट की। बताते चलें कि जहां 13 जून को बिलासा दाई एयरपोर्ट चकरभाठा से बाइक एवं कार रैली नेहरू चौक होते हुए 2 बजे कार्यक्रम स्थल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राउन्ड थाना सकरी के बगल सकरी में पहुंचेगी। इससे पूर्व पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा डॉ संजय कुमार निषाद जी के द्वारा जनसभा के अगले दिन यानि 14 जून को दिये जाने वाले प्रक्षिक्षण हेतु लखीराम ऑडिटोरियम को बुक किया गया।