निषाद पार्टी के द्वारा कैबिनेट मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे पर निषाद समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने पर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें निषाद समाज को गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे के द्वारा, मछुवा निषाद समाज को अस्तित्व विहीन समाज बोलने पर, कलेक्टर को ज्ञापन देकर माफी मांगने को कहा गया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि दोनों मंत्री माफी नही मांगते हैं तो समाज के द्वारा आंदोलन किया जाएगा और पुतला दहन किया जाएगा। बताते चलें कि 23 जुलाई को निषाद समाज के द्वारा राजिम विधानसभा में निषाद समाज जिला स्तरीय शपथ कार्यक्रम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के (उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी) का आगमन हुआ था, जिन्होंने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर 90 विधानसभा सीट में अपनी भागीदारी और प्रत्याशी खड़ा होने की बात कही गई। इस संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे को काफी परेशानी हुई और उन्होंने कहा कि निषाद समाज और निषाद पार्टी अस्तित्वविहीन है और इस समाज का कोई अस्तित्व ही नहीं है, यह समाज विलुप्त हो रहा है।
ज्ञापन देने के क्रम में संजय सिंह राजपूत के साथ प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज निषाद, जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष सुमन्त कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इस मौके पर जय निषाद राज, जय श्री राम, डॉ संजय कुमार निषाद जिंदाबाद के नारे क्षेत्र में गूँजते रहे।