छत्तीसगढ़ में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे। इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने बैठक में शिरकत कर रहे सभी प्रदेश एवं जिला कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत किया।
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर अहम चर्चा की जाएगी, इसके साथ साथ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा एवं नए जोश के साथ पार्टी की विचारधारा को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावों के मद्देनजर अन्य बहुत से मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्शित किया जाएगा।