निषाद पार्टी, बिलासपुर के तत्वावधान में आयोजित की जा रही आरक्षण संकल्प रैली एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा आज विधानसभा बेलतरा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत जी के द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि आगामी 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भवन से लखराम तक आरक्षण संकल्प रैली व कार्यकर्ता सम्मेलन का वृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर इं. सरवन निषाद जी का आगमन होगा और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की जाएगी। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निषाद पार्टी की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं और पार्टी जन जन तक पहुँचने के अपने प्रयासों में संकल्पित होकर जुटी है।