बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम डंगनिया में सात दिनों के लिए श्रीमद भागवत कथा की अविरल गंगा भागवत व्यास जी के द्वारा बह रह रही है। जिसमें सभी श्रद्धालुगण डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ ले रहे हैं। इस श्रीमद भव्य भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ से पार्टी प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि बेलतरा विधानसभा में कोई भी सांस्कृतिक या धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है तो उसमें संजय जी अपनी हाजिरी लगाने जरुर पहुंचते हैं। श्रीमदभागवत कथा को प्रारम्भ करने से पूर्व मंदिर से लेकर कथा स्थल तक कलश की शोभा यात्रा निकाली गयी, उसके पश्चात स्थल पर सभी कलशों को स्थापित किया गया. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष माधो निषाद, डॉ अरविंद निषाद, सूरज निषाद युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, हरकेवल निषाद बिलासपुर अध्यक्ष, गांव के सरपंच लक्ष्मी निषाद सहित हजारों कार्यकर्ता और ग्रामवासी सम्मिलित रहे।