आज बिलासपुर के सिरगिट्टी में सुबह 7 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में निषाद समाज के दो भाई बहन की स्कूल जाते समय मृत्यु हो गई। एक ही घर के दो बच्चों की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया गया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
घटना की जानकारी पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, सूरज निषाद युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, IT हेड कुंज राम निषाद और पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने रोड जाम किया। संजय सिंह राजपूत जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाइवा की चपेट में स्कूल जाने वाले सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाला लालू केवट किराना दुकान चलाता है। उनके भांजा भांजी उसी के साथ रहकर सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं, हर दिन की भांति दोनों भाई बहन साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे।
जैसे ही बच्चे पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर दोनों भाई बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। संजय सिंह राजपूत जी ने प्रशासन से मांग करते हुए परिवार की सहायता की बात रखी, जिससे शासन ने 5 लाख का चेक तत्काल बच्चों की माँ के नाम से दिया और आगे बीमा से 20 लाख की राशि दिलवाने का भी आश्वासन एसडीएम और प्रशासन की ओर से दिया गया।