दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आयोजित निषाद समाज के कार्यक्रम में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी और राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी सम्मिलित हुए और निषाद समाज के गौरव में इतिहास के बारे में बताया और समाज के लोगों को जागृत किया की आने वाले समय में निषाद समाज एकता के सूत्र में बंधे रहेंगे तो इसका लाभ निश्चित रूप से राजनीतिक क्षेत्र में होगा ही साथ ही अन्य क्षेत्र में भी होगा.
इन सभी विषयों पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने और राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने बहुत ही बारीकी से अपनी बात को सबके समक्ष रखते हुए समझाया और इन बातों का असर लोगो में देखने को भी मिला जिससे समाज के लोग काफी उत्साहित दिखे और यह भी बताया कि निषाद समाज जोरों शोरों से आने वाले समय में राजनीति में भागीदारी लेने के लिए अपनी प्रमुख भूमिका निभाते दिखेंगे.