बिहार के महाराजगंज के तीन बार के विधायक औऱ दो बार के सांसद आदरणीय जनार्दन सिंह सेगरिवाल जी के साथ , भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के पावन दिन को सुशाशन दिवस के रूप मे मानते हुए महराजगंज गंज बिहार के कार्यक्रम मे शामिल हुए.
निषाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत और साथ मे सांसद सेगरिवाल जी को छत्तीसगढ़ की पहचान कोसा का साल पहनाकर सम्मानित किए साथ मे विनय सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह आदि शामिल रहे.