छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी संजय जी ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डॉ संजय निषाद जी से मुलाकात हुई और छत्तीसगढ़ की राजनीति चुनाव को लेकर साथ ही विधानसभा के सीटों पर चर्चा की गयी।
निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बिलासपुर में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह से उत्तरप्रदेश में पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी और कांग्रेस को सबक सिखाया। उसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी पार्टी BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए पार्टी की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में निषाद समाज का सम्मेलन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ महीने का वक्त बचा है। ऐसे में राष्ट्रीय दलों के साथ ही क्षेत्रीय दल पूरी ताकत के साथ जनता के बीच अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं। अलग-अलग पार्टी के लोग जनता को अपने पक्ष में लाने और संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं।