अकलतरा विधानसभा के पहारिया पाठ अंधारी दाई मंदिर ( बलौदा) में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह राजपूत जी के अध्यक्षता में एकदिवासी बैठक संपन्न हुआ जिसमें अकलतरा विधानसभा में सौरभ सिंह भाजपा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति में बात किया गया जिसमें निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और महिला समूहों की बहुत बड़ी भागीदारी उपस्थित रही.
भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह जी को पिछले चुनाव 2018 की भांति इस बार भी भारी मतों से जिताने के लिए रणनीति तैयार किया गया। बैठक में हजारों की संख्या में निषाद और अन्य समाज के महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए। जिन्होंने सौरभ सिंह को जिताने के लिए पूरे गर्मजोशी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और समाज की कुछ विशेष मागें रहीं जैसे:
1. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र और भगवान गुहराज निषाद जी का गले लगे हुए मंदिर का निर्माण।
2. विधायक प्रतिनिधि, जिला और जनपद चुनाव में मछुवारा समाज की भागीदारी।
3. सामुदायिक भवन।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह राजपूत और विशिष्ट अथिति विधायक सौरभ सिंह जी की धर्म पत्नी श्रीमति आरती सिंह उपस्थित रहे उसके साथ ही निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद जी, जिला अध्यक्ष जांजगीर तिरुपति निषाद जी, प्रदेश सचिव बसंत निषाद जी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद जी, जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर और प्रभारी पवन केवट जी, त्रिभुवन केंवट नरियरा सर्किल, गणेश केंवट पहारिया सर्किल, फेकूराम केंवट करूमहु सर्किल, टीजराम केंवट हरदी सर्किल, रामखिलावन केंवट बोकरमुढा सर्किल, सहेतत्तर केंवट पूर्व सरपंच बोकरा मुड़ा, अशोक कैवर्त्य जिला अध्यक्ष संगठन, त्रिपती नाथ कैवर्त्य, राजकुमार कैवर्त्य, सूरज कैवर्त्य, युगपाल केंवट जिला उपाध्यक्ष,यशपाल चौबे प्रदेश सचिव, बसंत कैवर्त्य प्रदेश सचिव, हजारी लाल कैवर्त्य प्रदेश उपाध्यक्ष, रामफल कैवर्त ब्लाक अध्यक्ष अकलतरा, प्राणनाथ कैवर्त्य, रमानाथ कैवर्त्य,श्री मती चंद्रिका कैवर्त्य, ललिता कैवर्त्य, ज्योति कैवर्त्य, राधा जलबाई, मालती कैवर्त्य, कृष्णा कैवर्त्य और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।