निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुशल चुनाव रणनीतिकार माननीय ओम माथुर जी और सह रणनीति कार और सह प्रभारी नितिन नवीन जी को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रचंड जीत की पुष्प गुच्छ और छत्तीसगढ़ की पहचान कोसा का साल पहनाकर बधाई दिए.
संजय सिंह ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ में कुशासन और तुष्टिकरण करने वालो को जनता ने नकारा हैं और सबका साथ सबका विकास और मोदी जी की गारंटी की जीत हैं ये जीत छत्तीसगढ़ की निर्बल शोषित जनता और महिला शक्ति की जीत हैं. प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी सूरज निषाद , कुंजराम निषाद, राजकुमार निषाद, रोहित निषाद, भागीरथी निषाद, भारत सहित सभी कार्यकर्ता ने जीत की बधाई दी.