बीते दिवस निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा में से 10 सीटे जितने की बधाई दी, साथ ही छत्तीसगढ़ में निषाद समाज के समस्याओं पर चर्चा की.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से दूसरी बार के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री बनाए गए हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि गांव, शहरी, गरीब किसानों का बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. उसी के हिसाब से कार्य किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों की भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए कार्य किया जाएगा. नये सेटअप के साथ नई व्यवस्था बनाई जाएगी. इस संबंध में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहले में जिला पंचायत खड़गवां के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. साल 2013 के चुनाव में वह पहली बार विधायक चुने गए थे.