छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोकसभा संत कबीर नगर में प्रत्याशी प्रवीण निषाद जी के समर्थन में चुनाव प्रचार-प्रसार के साथ ही जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें उ.प्र के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी जनसभा में शामिल रहे व कैबिनेट मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया.
चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार निषाद, तिरुपति कैवर्त, रोहित निषाद, घनश्याम पटेल, शंकर कहरा जी, लाल जी सिंह जी, उ.प्र प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
बताते चले कि संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने भाजपा के टिकट पर साल 2019 में जीत हासिल की इसके बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में रहें है.इस बार फिर भाजपा ने प्रवीण निषाद को दूसरी बार टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है.