निषाद पार्टी राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने बताया कि निषाद पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सुपुत्र विधायक सरवन निषाद जी के शादी में लखनऊ में शामिल हुए. साथ में तिरुपति निषाद, इंनल निषाद, प्रवेश निषाद, भागीरथी पटेल, सहित कार्यकर्ता शामिल हुए.
बताते चले कि संजय निषाद एक भारतीय राजनेता है जो उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह साल 2021 से उत्तर प्रदेश की लेजिस्टेटिव काउन्सिल के सदस्य हैं. वे निषाद जाति से संबंधित हैं और उन्होंने साल 2016 में निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल की स्थपना की.
संजय निषाद जी पिछले दो दशकों से राजनिति में कार्य कर रहे हैं. वे शुरुवात में बामसेफ में शामिल हुए और उन्होंने कैंपियरगंज से चुनाव लड़ा और वे हार गए. साल 2008 में उन्होंने अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण मिशन और शक्ति मुक्ति महासंग्राम जैसे दो संगठनों का गठन किया. उनकी पार्टी निषाद बनाने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद का गठन भी किया और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने.
उन्होंने इस परिषद के जरिए निषादों की विभिन्न उप जातियों को एकजुट करने का प्रयास किया. संजय निषाद पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 7 जून 2015 को सहजनवा क्षेत्र के कसरावल गांव के पास के रेलवे ट्रैक को जाम कर निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की.