निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष, आदरणीय किरण सिंह देव जी का भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। यह स्वागत समारोह क्षत्रिय समाज की गरिमा, परंपरा और नेतृत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक बना।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और समाज के वरिष्ठजनों ने श्री किरण सिंह देव जी के सामाजिक योगदान और संगठनात्मक नेतृत्व की सराहना की। पुष्प गुच्छ अर्पण कर उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया, जिससे वातावरण गौरवमय और प्रेरणादायक बन गया।
यह आयोजन क्षत्रिय समाज की एकता, संस्कृति और नेतृत्व के प्रति आस्था को दर्शाता है। श्री किरण सिंह देव जी का स्वागत न केवल एक औपचारिकता थी, बल्कि यह क्षत्रिय परंपराओं के प्रति सम्मान और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना का प्रतीक भी रहा।