निषाद पार्टी के 13वें संकल्प दिवस के अवसर पर लखनऊ पहुंचे सभी कर्मठ, समर्पित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया गया। यह आयोजन पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और निषाद समाज के प्रति निरंतर संघर्ष का प्रतीक बनकर सामने आया।
इस अवसर पर संजय सिंह राजपूत जी द्वारा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, अनुशासन और एकजुटता निषाद पार्टी की असली ताकत है, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करती है। कार्यक्रम के दौरान संकल्प दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के संघर्ष, विचारधारा और सामाजिक न्याय के लक्ष्य को दोहराया गया।
संकल्प दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह आस्था, विश्वास और सामूहिक संकल्प की वह ऊर्जा है, जो कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा देती है। यह दिन संगठन को और मजबूत करने, समाज की आवाज़ को बुलंद करने तथा अधिकारों के लिए एकजुट रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम में यही संदेश प्रमुख रूप से उभरा कि “एकता हमारी पहचान है और संकल्प हमारी शक्ति है।”
जय निषादराज।
निषाद पार्टी ज़िंदाबाद।
डॉ. संजय निषाद ज़िंदाबाद।