शाश्वत हिन्दू जागृति के तत्वावधान में "सनातन धर्म जागृति व राष्ट्र प्रथम " विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ. इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता मेजर रमेश चंद्र उपाध्याय रहे. मंचासीन अतिथियो में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विशेश्वर पटेल जी, वंदेमातरम के प्रदेश संयोजक महेंद्र जैन जी, आर.एस.एस से डॉ विनोद तिवारी जी, शाश्वत हिन्दू जागृति के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह राजपूत , प्रदेश संयोजक अनुपम उपाध्याय, जिला संयोजक बिलासपुर भूपेंद्र पटेल जी, प्रदेश मंत्री दीक्षित मैडम, अविरल ठाकुर जी रायपुर से उपस्थित हुए.
सेवानिवृत्ति रिटायर्ड मेजर रमेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्र प्रथम और सनातन धर्म पर आस्था को लेकर जनता के मध्य काम करते रहे. जब मालेगांव बम ब्लास्ट 2008 के समय तत्कालीन केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के आईएसआई के षडयंत्र को नजरअंदाज कर दिया परिणामस्वरुप कुछ लालफीताशाही अफसरो और नेताओं की मिलीभगत का फ़ायदा उठा कर इस विदेशी खुफिया एजेंसी ने तुष्टीकरण की राजनीति को सीढ़ी बनाकर भगवा आतंकवाद की थ्योरी बनाई. इसी षड्यंत्र के तहत मालेगांव का चयन किया गया और साध्वी तथा सेना के चिन्हित अफसरों को निशाना बनाया गया मेजर रमेश चंद्र उपाध्याय इसी षडयंत्र का शिकार हुए.
मेजर साहब , साध्वी प्रज्ञा , कर्नल पुरोहित और अन्य 9 लोगों को आरोपी बनाया गया इन सभी को असहनीय मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई हिन्दू संगठनों के बड़े नेताओं का नाम इस षडयंत्र में लेने के लिए दबाव बनाया गया. इस कार्यक्रम में आभार शाश्वत हिन्दू जागृति के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह राजपूत ने किया, वंदे मातरम ग्रुप से पदाधिकारी, भोजपुरी समाज और राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी , निषाद पार्टी से प्रदेश संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद सहित सैकड़ों शहर वासी उपस्थित हुए.