निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से एक सौजन्य मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ में निषाद मछुआरा समाज की स्थिति और उनकी आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया।
संजय सिंह राजपूत ने इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ. संजय निषाद जी का पत्र भी पेश किया। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को निगम मंडल में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।
श्री राजपूत ने कहा कि निषाद मछुआरा समाज की आवाज को सुनने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है। किरण सिंह देव ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया और समाज के विकास के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस भेंटवार्ता से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीद की एक नई किरण मिली है, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।