निषाद पार्टी ने तखतपुर के विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए माननीय विधायक जी से आत्मीय भेंट की। इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत ने विधायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर और भगवान राम एवं महाराजा गुहराज निषाद की मित्रता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान निषाद समुदाय और उनकी संस्कृति से जुड़ी ऐतिहासिक मित्रता को दर्शाता है।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राजकुमार निषाद, प्रदेश सचिव श्री कमल शर्मा, और विधानसभा अध्यक्ष श्री राजकुमार निषाद सहित पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विधायक धर्मजीत सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने धर्मजीत सिंह जी के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट करते हुए उन्हें तखतपुर क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निरंतर सेवा और समर्पण के लिए सराहा।
श्री संजय सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा, "धर्मजीत सिंह जी न केवल अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं, बल्कि निषाद समुदाय की संस्कृति और विरासत को भी संजोए हुए हैं। उनका नेतृत्व पार्टी और समाज के लिए प्रेरणादायक है।" कार्यक्रम में निषाद समुदाय के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
![-निषाद पार्टी ने तखतपुर के विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का](https://d3cm4d6rq8ed33.cloudfront.net/media/navpravartakfiles/19/6951a050-79fd-476e-b5a7-651ea02b3ce9.jpg)