बीते दिवस नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार को निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन और 10वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ. जहाँ निषाद पार्टी के 10 वें स्थापना दिवस और राष्ट्रीय अधिवेशन में निषाद पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रीय अधिवेशन में संजय सिंह राजपूत ने, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर छत्तीसगढ़ के तरफ से सम्मानित किए. साथ मे छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद, जिला अध्यक्ष माथो निषाद, भुवन प्रकाश राही, घनश्याम पटेल, सुखीराम राम निषाद जिला अध्यक्ष गरियाबंद, सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
बता दे कि हजारों की संख्या में एकत्रित मछुआरा समाज ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सशक्त संदेश दिया कि अब उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता. इस अवसर पर सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई में पूर्ण समर्थन का वादा किया.डॉ. निषाद ने इस मौके पर ऐलान किया कि निषाद पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और जातिगत बंटवारे से ऊपर उठकर समाज के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने को कहा.

