छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में महारानी वीरांगना बिलासा माता की जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से पधारे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ. संजय कुमार निषाद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ निषाद पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मालती निषाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। नगर विधायक अमर अग्रवाल जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने की।
जयंती समारोह के अवसर पर बिलासपुर, मल्हार, बिल्हा, मस्तूरी, रतनपुर, तखतपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी-बड़ी झांकियों के साथ एक भव्य महा रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नौजवान युवक एवं युवतियों की सहभागिता देखने को मिली। मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि बिलासपुर में माता बिलासा के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने रतनपुर स्थित उस किले को, जहां माता बिलासा ने प्रशिक्षण लिया था, पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की।
उन्होंने युवाओं से अपने पूर्वजों के इतिहास को जानने और उस पर गर्व करने की अपील की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे श्रृंगवेरपुर में महाराजा गुहाराज निषाद से जुड़े स्थलों का विकास केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हो रहा है, उसी तरह बिलासपुर में माता बिलासा की भव्य प्रतिमा और उनके किले का विकास भी किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामसागर निषाद जी ने पुनः पार्टी में घर वापसी की। वहीं मनीष निषाद और सूरज निषाद जी ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में संजय सिंह राजपूत जी भी शामिल हुए। साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जिनमें कुंज राम निषाद, दिनेश केवट, तिरुपति निषाद, भागीरथी निषाद, आयोजक समिति से सुखाऊ निषाद जी, पवन निषाद जी, किशन निषाद जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बना।

