निषाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में आगामी त्रिस्तरी चुनावों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी जी ने धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं को दिवाली गिफ्ट भेंट किए और साथ ही संगठन महामंत्री और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जी और उसके साथी गण मिलकर राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी जी को धनतेरस और दिवाली के शुभ अवसर पर भगवान राम और उसके बाल सखा गुहा राज निषाद जी का गले लगा हुआ मूवमेंटो भेंट किया.
इस बैठक में संजय सिंह राजपूत जी राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी, सूरज निषाद जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजकुमार निषाद जी संगठन महामंत्री, कमल शर्मा जी प्रदेश सचिव, कुंज राम निषाद जी कार्यकारी कोषाध्यक्ष आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष माधो निषाद जी जिला अध्यक्ष बिलासपुर, रोहित निषाद जी विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा, भागीरथी निषाद जी जिला महासचिव बिलासपुर, शिवप्रसाद निषाद जी कोषाध्यक्ष विधानसभा बिल्हा और अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए.