निषाद पार्टी का एक दिवसीय कार्यक्रम ग्राम मऊ मालदा जिला बेमेतरा में त्रिस्तरीय चुनाव हेतु संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप निषाद पार्टी राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी छ.ग श्री संजय सिंह राजपूत उपस्थित हुए व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन महामंत्री श्री राजकुमार निषाद उपस्थित रहे.
श्री संजय सिंह राजपूत जी ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए निषाद समाज के हक, अधिकार और मान-सम्मान किस तरह संविधान से लेना है और आने वाले पीढ़ी को किस तरह हक अधिकार दिलाना है इसके बारे में बहुत ही बारीकी से बताया उन्होंने कहा कि भगवान राम और गुहा राज निषाद जी का गले लगा फोटो हर घर मे एवं जय निषाद राज और जय श्री राम का नारा हर घर के दरवाजे पर दीपावली के शुभ अवसर पर लिखा जाना चाहिए साथ ही समाज के हर घर में वीरांगना माता बिलासा और माता शबरी की जानकारी को निषाद मछुआ समाज द्वारा जन-जन तक पहुचाना होगा. जिससे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज का पहचान हर किसी के सामने आना चाहिए.
इस कार्यक्रम का आयोजन महिला समिति के अध्यक्ष सरस्वती निषाद व उसके टीम द्वारा किया गया. संजय सिंह राजपूत जी ने आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की . जिसमें निषाद पार्टी की अन्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बिलासपुर माधो निषाद ,जिला अध्यक्ष कबीरधाम भानु निषाद ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रतिमा निषाद ,जिला बिलासपुर महासचिव भागीरथी निषाद ,बिल्हा विधानसभा महासचिव कैलाश निषाद, शारदा निषाद और ग्रामवासी महिला समूह से सरस्वती निषाद, पिंकन कौशल्या अमत, राजकुमारी, सुनीता, रानू ,गंगा लालीबाई ,गोदावरीबाई ,कुमारी बाई रुक्मिणी, सुशीला, क्रांति, मुनेश्वरी बाई , द्रोपती बाई, सोनी बाई, नवागढ़ी बाई, बजरंग प्रेमी, गिरजा भाई ,कीर्ति ,शांति ,नीनी बाई आशा, शशिबाई ,देवकी बाई ,अनीता, रेवती, परमेश्वरी, जगत बाई, चैती बाई ,कल्याणी ,अहिल्या, पूर्णिमा सरिता, पुष्पा, दीपा ,ज्योति ,दुलारी, संतोषी ,रुक्मणी ,संगीता , कौशल्या, कविता, द्रोपदी, अंजलि ,राजेश्वरी, यशोदा, व ग्राम के पुरुष वर्ग से बैसाखु, राधेश्याम और अन्य सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित हुए.