बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से निषाद पार्टी से प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह राजपूत जी की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जो निर्बल शोषित वर्ग के लोग हैं उन्हें जागरूक एवं संगठित करना है और सब मिलजुलकर आगामी विधानसभा में अपनी ताकत दिखाते हुए सदन के पटल पर निर्बल शोषित वर्ग को आगे लाने की बात कही।
इसी तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में अपना प्रत्याशी उतारने की बात कही। जनसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी लाल निषाद, बेलतरा विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे मदहव सिंह केंवट, जांजगीर जिलाध्यक्ष बसंत कैवृतय, उपाध्यक्ष त्रिपति नाथ कैवृतय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष राम सागर निषाद, प्रदेश सचिव इंदल निषाद, मुकेश केंवट, युगपाल केंवट एवं भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।