परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी ने श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी की सक्रियता ईमानदारी समर्पण निष्ठा विश्वास को देखते हुए श्री कुशवाहा जी को 235 बांदा विधानसभा से 2017 के चुनाव में प्रत्याशी बनाया.
श्री कुशवाहा जी ने चुनाव के 2 वर्ष पहले से विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में जनसंपर्क किया तथा जन-जन तक पार्टी संगठन की विचारधारा तथा गुरुवर का संदेश पहुंचाया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त जीवन जीने की सलाह भी देते रहे और बताया कि आजादी के बाद से आज तक रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य बिजली न्याय पानी सड़क के लिए लोग तरस रहे हैं आज भी गांव में सड़कें नहीं हैं स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं शिक्षा के लिए विद्यालय नहीं है.
श्री कुशवाहा जी ने बताया कि अगर नेताओं ने ईमानदारी से काम किया होता तो हमारे देश की हर तहसीलों में एम्स जैसे अस्पताल बने होते लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए न्याय के लिए शिक्षा के लिए इधर-उधर नही भटकते लेकिन राजनेताओं ने देश के गांव-गांव में शराब के ठेके जरूर खोल रखे हैं ताकि गांव की जनता शराब के आदी बने रहे और लोग बार-बार भ्रष्ट नेताओं को चुनते रहे इसलिए “जागो देशवासियों जागो” रोजगार तथा किसानों के लिए राजनेता ईमानदारी से काम क्यों नहीं करते? युवा भाइयों के लिए रोजगार क्यों नहीं उपलब्ध कराते है? आज देश का किसान आत्महत्या करता है तो इसके पीछे क्या कारण है?
इन्हीं तमाम मुद्दों पर श्री कुशवाहा जी ने 2017 का विधानसभा चुनाव पूरी ईमानदारी समझदारी के साथ लड़ा और अपनी बात को दृढ़ता के साथ लोगों के बीच रखा “नशामुक्त बांदा खुशहाल बांदा स्वस्थ्य बांदा” का यह सपना जरूर एक दिन पूरा करेंगे यह हमारा दृढ़ संकल्प है युवाओं को नशे जैसी बुराई से बचाने के लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे क्योंकि नशा ही सभी अपराधों को जन्म देता है नशा मुक्त समाज बनाकर ही अपराधों को रोका जा सकता है.