कारगिल विजय दिवस को राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान देश भर के कोने-कोने से सशस्त्र बलों के जवानों ने मिलकर देश की सुरक्षा की. देश की रक्षा के लिए सीमा कारगिल पर हजारों सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व गृह मंत्री, देश के वर्तमान रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी से दिल्ली निवास पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भेंटवार्ता हुई और छत्तीसगढ़ के बारे में विशेष चर्चा की गयी.
गौरतलब है कि विजय दिवस के दिन देश का हर नागरिरक उन्हीं शहीद वीरों को नमन किया जाता है और श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. विजय दिवस के दिन नागरिकों के बीच राष्ट्रीय गौरव की भावना बढ़ती है और देश का हर नागरिक वीरों की वीरता को सलाम करते हैं. युद्ध से बहादुरी और वीरता की कहानियां भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं. उनमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और समर्पण की भावना पैदा करती हैं.