निषाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने, बेलतरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी माधो निषाद को पुनः निषाद पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बताते चले कि निषाद जाति जल क्षत्रिय समाज को कहा जाता है ,इनकी कई उपजातियां है जैसे निषाद,मल्लाह,साहनी,केवट,मांझी, राजभर,बाथम,कोली,भील,बिंद,मझवार,रैकवार,बाथम नाम से जाने जाता है उसी तरह यह पुरे भारत सहीत ,नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बंगलादेश इन सब देशो में प्रमुख रुप से पाये जाते हैं यह जाति सिन्धु घाटी सभ्यता के समय की निवासी है. जैसे कि वर्तमान में हमें चार वर्णों के बारे में बताया जाता है ब्राह्मण , क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. प्राचीन काल में पांच वर्ण होते थे जिनमे एक वर्ण था "निषाद". महान लेखक वेदव्यास, कश्यप ऋषि, बाल्मिक आदि निषाद समाज से आते थे.