आने वाले 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी एनडीए को समर्थन देने हेतु अपनी तैयारियों के लिए जुटी हुई है। इस मौके पर असम से आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक और तखतपुर के चुनाव पर्यवेक्षक सीनू मिश्रा जी को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने निषाद पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद, आईटी हेड कुंजराम निषाद, जिला संगठन अध्यक्ष माधो निषाद और तखतपुर विधानसभा चुनाव अध्यक्ष गोविंद निषाद के साथ माननीय विधायक जी का स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधायक जी का स्वागत पुष्प गुच्छ और छत्तीसगढ़ की पहचान कोसा का शॉल पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ आगमन पर विधायक और तखतपुर के चुनाव पर्यवेक्षक सीनू मिश्रा जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार तखतपुर में भाजपा और निषाद पार्टी और एनडीए घटक दल मिलकर निश्चित ही जीत दिलवाएंगे।