वीरांगना माता बिलासा की जयंती के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक पहल के रूप में छत्तीसगढ़ स्वराज सेना की स्थापना की गई। इस संगठन का उद्देश्य प्रदेश में स्वराज की भावना को सुदृढ़ करना और छत्तीसगढ़िया समाज के स्वाभिमान, अधिकार, और सम्मान की रक्षा करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने संगठन के उद्देश्यों और संकल्पों को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने "जय निषाद राज" और "आएगा राम राज" के नारों के साथ स्वराज के इस नए अध्याय को समर्थन दिया।
"जय छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़िया"
राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय सिंह राजपूत ने कहा, "वीरांगना माता बिलासा के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए, छत्तीसगढ़ स्वराज सेना का गठन इस विश्वास के साथ किया गया है कि हम अपने प्रदेश को स्वाभिमान और स्वावलंबन की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर छत्तीसगढ़ में स्वराज स्थापित करें।"
इस मौके पर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया समाज के लोग, युवा, और वरिष्ठ जन उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस पहल का समर्थन करते हुए संगठन के उद्देश्यों को साकार करने के लिए सहयोग का संकल्प लिया।
बोलो जय निषाद राज! आगेगा राम राज!
जय छत्तीसगढ़! जय छत्तीसगढ़िया!