आज निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री श्री पवन साय जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के सहयोग का आश्वासन दिया।
संजय सिंह राजपूत जी ने इस बैठक के अंतर्गत राजनीतिक चर्चा करते हुए मंत्री महोदय जी से चर्चा की। इस मौके पर मंत्री जी ने निषाद पार्टी के जिला प्रभारी को चुनाव जीत कर आने पर निषाद समाज से विधानसभा प्रतिनिधि बनाने की बात कही। साथ ही छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभाओं में पार्टी की बड़ी जीत की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही विधानसभा चुनाव में निषाद मछुवा समाज की भागीदारी और निषाद पार्टी की सीटों पर वार्तालाप की गई। इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी, संगठन अध्यक्ष शांति प्रसाद कैवर्थ्य, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद, जिला अध्यक्ष रायपुर धनंजय निषाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।