छत्तीसगढ़ की धरती पर आज एक नई क्रांति का आगाज हुआ। वीरांगना माता बिलासा जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वराज सेना का गठन किया गया। यह संगठन छत्तीसगढ़िया समाज की आवाज को बुलंद करने, स्वाभिमान को सुदृढ़ करने और राज्य में स्वराज की स्थापना के लिए समर्पित होगा।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय सिंह राजपूत ने कहा कि, "यह संगठन माता बिलासा के बलिदान और उनके आदर्शों से प्रेरित है। हमारा लक्ष्य है छत्तीसगढ़ में स्वराज की स्थापना, जहां हर व्यक्ति स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन जी सके।"
"जय निषाद राज" और "आएगा राम राज" के नारों के बीच सैकड़ों लोग इस संगठन का हिस्सा बनने पहुंचे। सभी ने "जय छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़िया" के जोशीले नारों के साथ संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ स्वराज सेना का गठन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। यह हर छत्तीसगढ़िया की आवाज बनेगा और राज्य के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।