बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में आज निषाद पार्टी की अहम बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में निर्बल शोषित वर्ग के लोगों को जागरूक कर संगठित करना होगा, सभी को मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखानी होगी।
इसके साथ ही अपने विचार उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच रखते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में निषाद पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। आज हमने मिशन 2023 का आगाज किया है और हजारों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। जिसका दल होता है, उसी का बल होता है और उसी की समस्याओं का हल होता है, हम मछुआ समाज को कही भी कोई हक नहीं मिलता था और आने वाले समय में हमें अपने समाज को आगे लाना होगा।