निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की छतीसगढ़ की कोटा विधानसभा में आयोजित हुई अहम बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़े।
इस मौके पर संजय सिंह राजपूत जी ने कहा कि डॉ संजय निषाद जी ने सभी को एकजुट करते हुए पार्टी का गठन किया और सपा, काँग्रेस को लगता था कि मछुआ समाज को हम खरीद लेंगे लेकिन अध्यक्ष जी ने समाज को एक किया जिसका परिणाम यह हुआ कि उत्तर प्रदेश से सपा का सफाया हो गया और 30 साल से भाजपा पार्टी जो सत्ता में नहीं थी, उसका शासन आ गया, यह आप लोगों की ताकत है। 2022 में भाजपा जान गई कि यदि प्रदेश में सरकार बनाना है तो भगवान राम की नैया पार लगाने वाले समाज को साथ लेकर चलना पड़ेगा। इसके बाद गठबंधन में सरकार बनी और निषाद पार्टी से 11 एमएलए बने। आज प्रदेश में सरकार मछुआ समाज के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की योजना मात्र मछुआ समाज के नौजवानों के व्यवसाय और उनके विकास के लिए लाई है।