मछुआरा समाज की आरक्षण संकल्प रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आए उत्तर प्रदेश के प्रभारी और विधायक चौरी चौरा ई सरवन निषाद जी का भव्य स्वागत निषाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (रायपुर) में ई सरवन निषाद जी का आत्मीय स्वागत प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी, प्रदेश सचिव इंदल निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी निषाद, ज़िलाध्यक्ष बिलासपुर रामसागर निषाद, कबीरधाम ज़िलाध्यक्ष भानु प्रताप निषाद, ज़िला महासचिव बिलासपुर भागीरथी निषाद, आनंद निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज छत्तीसगढ़, कमलेश धीवर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।
इस मौके पर ई सरवन निषाद जी ने सभी बंधुजनों को साधुवाद देकर कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सम्मान पाना व प्रभु निषादराज के आत्मबल सखा भगवान श्रीराम जी के ननिहाल के मंदिर पर आशीर्वाद प्राप्त कर उनका जीवन धन्य हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों को आत्मीय सम्मान देने देने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद प्रेषित किया।