स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों की याद में इस बार भारतवासी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की भूमि पर आज भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज में झंडारोहण के अवसर पर छत्तीसगढ़ से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत उन्होंने पत्नी द्वारा लिखित पुस्तकों "छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा" और "अनकही बातें" का विमोचन भी किया और कहा कि, आज हम सभी देशवासी आजादी के इस अमृत महोत्सव को इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूतों और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा है। आज आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हम सभी को अपनी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए समग्र एवं समेकित विचारधारा की आवश्यकता है।