निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत ने बताया कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आदरणीय डॉ. संजय निषाद जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे वार्तालाप की और पार्टी के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
बता दे कि बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी संगठन की मजबूती और वहां के कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के निरंतर प्रयासों और समर्पण के लिए उन्हें सम्मानजनक भूमिका में देखना समय की आवश्यकता है. इससे न केवल पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य में निषाद समुदाय का भी सशक्तिकरण होगा.
डॉ. संजय निषाद ने चर्चा के दौरान आश्वस्त किया कि पार्टी के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी संगठन उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.