आज संजय सिंह राजपूत (राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़) जी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री महामना डॉ संजय निषाद को लाइव सुना। डॉ संजय निषाद जी निषाद पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के अहम टिप्स दिए। अपने लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ निषाद ने कहा कि आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर एक कार्यकर्ता को प्रयासों में जुटना होगा।
उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता में 20 गुण होने चाहिए, तभी विकास होगा, नहीं तो विनाश पक्का है। अब यह आप को ही तय करना है कि विकास चुनना है या विनाश। साथ ही डॉ निषाद ने कहा कि इन गुणों में प्रचार, प्रसार, कार्यक्रम, कोष व्यवस्था, कमेटी गठन इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वह 20 गांवों में प्रचार के लिए गए थे, जहां उन्हें सभी ने समर्थन दिया। वहां लोगों से जुडने पर ऑफलाइन रसीद काटी गई, जिससे पार्टी विकास के लिए 20, 000 रुपये एकत्रित हुए।
डॉ निषाद ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी विभिन्न गांवों में जाएं, लिस्ट बनाएं, पार्टी से लोगों को जोड़ें, कमेटी बनाएं, कोष एकत्रित करें, कार्यक्रम बनाएं और प्रेमपूर्वक जनता से जुड़ें। इस लाइव कार्यक्रम के विषय में संजय सिंह राजपूत ने कहा कि महामना डॉ निषाद जी के लाइव आने से हम सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बहुत प्रेरणा मिलती हैं, उनके महत्वपूर्ण टिप्स से हम सभी को मार्गदर्शन मिल रहा है जो आगामी चुनावों में हमारे लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।