आज बिलासपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव जी से एनडीए के सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज निषाद और बिलासपुर जिले अध्यक्ष राजकुमार निषाद ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बुके प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महोदय का स्वागत-सत्कार किया और विभिन्न अहम विषयों पर उनसे मार्ग दर्शन प्राप्त किया।
इस भेंटवार्ता के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी आगामी 30 जून की जनसभा की तैयारियों को लेकर और आगे की रणनीति की चर्चा की गई।
![-आज बिलासपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव जी से एनडीए के सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित](https://d3cm4d6rq8ed33.cloudfront.net/media/navpravartakfiles/19/b5621f26-2bef-48aa-962c-f6be02744cce.jpg)