वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती अवसर पर बिलासपुर में विशाल शोभायात्रा एवं रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राजपूत क्षत्रिय समाज की वीरांगनाओं एवं क्षत्रिय राजपूतों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए शोभा यात्रा के प्रबंध और रैली में जोर शोर और उमंग उत्साह से हिस्सा लिया। शोभयात्रा पहुँचने पर उपस्थित सभी मान्यगणों के द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई और आरती करते हुए शोभयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे संजय सिंह राजपूत (छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी से राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी) के द्वारा महाराणा प्रताप जी को नमन किया गया एवं इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर के सांसद और बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव जी से मुलाकात भी की।